उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICSE की परीक्षाएं कैंसिल, 11वीं में दाखिले ले सकेंगे छात्र - लखनऊ न्यूज

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. अब इस कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सीधे 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकेंगे. कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, आईएससी (12वीं) की परीक्षाओं को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला लिया जाएगा.

ICSE की परीक्षाएं कैंसिल
ICSE की परीक्षाएं कैंसिल

By

Published : Apr 20, 2021, 11:13 AM IST

लखनऊ : कोरोना की मार हर जगह फिर से दिखने लगी है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10 वीं) की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. अब इस कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सीधे 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकेंगे. कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं, आईएससी (12वीं) की परीक्षाओं को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला लिया जाएगा.

पूर्व में दिए थे दो विकल्प

काउंसिल की ओर से बीती 16 अप्रैल को परीक्षाओं को टालने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे. इसमें, जहां 12वीं के बच्चों की परीक्षाएं टालने और इस पर जून के पहले सप्ताह में फैसला लेने की घोषणा की गई. वहीं, दसवीं के बच्चों को दो विकल्प दिए गए थे. इसके तहत, बच्चों को आईएससी के साथ ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प दिया गया. लेकिन, दूसरे विकल्प के रूप में प्रमोशन के व्यवस्था की गई. यानी जो छात्र ऑफलाइन परीक्षा नहीं देना चाहते उन्हें सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का प्रस्ताव रखा गया.

यह बदलाव किए गए

नए आदेश में काउंसिल ने दसवीं के छात्रों के लिए विकल्प की व्यवस्था खत्म कर दी है. अब इनके पास ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प नहीं है. काउंसिल अपने स्तर पर फार्मूला तैयार करके सभी को अगली कक्षाओं में प्रमोट करेगी.

स्कूलों को दिए गए यह निर्देश

  • स्कूल 11वीं कक्षा में बच्चों के दाखिले ले सकते हैं.
  • 11वीं कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का कार्यक्रम तैयार करें.
  • दसवीं के छात्र छात्राओं के मूल्यांकन का फार्मूला और नतीजे जारी करने की तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details