लखनऊ: अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम (Atal Bihari Bajpai Stadium) में विश्व कप 2023 के दो मुकाबले कराने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर स्टेडियम प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. हाल ही में लखनऊ में हुए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान भारी बारिश के बावजूद शानदार इंतजाम किए गए थे. इसको देखते हुए बीसीसीआई इस स्टेडियम को प्रमुखता दे रहा है. जिसका लाभ 2023 के वर्ल्ड कप में लखनऊ को मिलेगा.
2023 का विश्व कप भारत (ICC World Cup Cricket 2023) में खेला जाएगा. इस साल की शुरुआत में ही यह विश्वकप होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने तय कर लिया है कि लखनऊ को विश्व कप का मैच जरूर दिया जाएगा. लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Bajpai Ekana Stadium in Lucknow) कई अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से लैस है. हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अक्टूबर में खेला गया मैच एक कसौटी थी. जिस पर लखनऊ का स्टेडियम खरा उतरा है.
पढे़ं-मायावती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची