उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज, बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत - आईसीसी का वर्ल्ड कप का फाइनल

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. 9 फरवरी को खेला जाने वाला यह मैच बांग्लादेश और भारत के बीच खेला जाएगा.

etv bharat
वर्ल्ड कप पर परिवार ने दी शुभकामनाएं.

By

Published : Feb 9, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊःआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार 9 फरवरी को बांग्लादेश और भारत के बीच खेला जाएगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा. दरअसल, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था जबकि भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.


बता दें कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. भारत ने चार बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया है. पिछली बार पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खिताब भारतीय टीम ने जीता है. भारत अबतक चार बार विश्वकप फाइनल जीत चुका है.


इन सबके बीच खिलाड़ियों के परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान कार्तिक त्यागी के पिता नवीन त्यागी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'टीम के सभी सदस्य बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया विश्व कप जीतेगी.'


वहीं यशस्वी जायसवाल से पिता ने भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि 'मैं अंडर -19 टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और विश्व कप जीतेंगे.'
भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: पत्नी को ठेले पर लाद 8 किमी दूर अस्पताल पहुंचा 66 साल का बुजुर्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details