लखनऊ:यूपी के 25 जिलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण में यूपी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन इस मामले में अब आईबी भी सक्रिय हो गई है और जानकारी जुटाने में लग गई है.
आईबी मुख्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले में जानकारी जुटाने के लिए आईबी की एक टीम गोंडा पहुंची है, जहां पर विभाग से इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार को इसके संदर्भ में रिपोर्ट उपलब्ध करानी है.
बता दें कि इससे पहले ही शिक्षा विभाग, पुलिस और एसटीएफ इस मामले को लेकर सक्रिय है. अनामिका शुक्ला के सामने आने और बीएसए से मिलकर अपने दस्तावेजों के दुरुपयोग करने की बात कहने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनामिका शुक्ला सहित विभाग के कई अधिकारियों से पूछताछ की है.
उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों के आधार पर शिक्षिका के पद पर नियुक्ति दी गई थी. नियुक्ति के दौरान अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों का प्रयोग किया गया, लेकिन नौकरी किसी दूसरी महिला को दे दी गई और उसके खाते में वेतन का भुगतान भी किया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उजागर हुए इस घपले के बाद पुलिस सहित तमाम जांच एजेंसियां सक्रिय हैं. वहीं घोटाले के उजागर होने के बाद विभाग के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं.
फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा था कि 9 जिलों में यह मामला सामने आया है, जिनमें कुछ जिलों में भुगतान नहीं किया गया है. 6 जिलों में भुगतान किया गया है. इस प्रकरण के उजागर होने के बाद सतीश चंद द्विवेदी ने कहा है कि वह विभाग में नौकरी को लेकर ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं, जिसमें किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावनाएं नहीं रहेगी.