लखनऊ : करीब दो महीने पहले अपने इस्तीफे की पेशकश करने वाले आईएएस अधिकारी विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर हो गया है. सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर के उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर मुहर लगा दी है. कई अन्य अफसर भी शासन में वीआरएस की एप्लीकेशन लगा चुके हैं. जिन पर विचार किया जा रहा है.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम (Purvanchal Vidyut Vitran Nigam) के तत्कालीन प्रबंध निदेशक (Managing director) और 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विद्याभूषण ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सरकार से वीआरएस देने का अनुरोध किया था. विद्याभूषण भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी अलंकृता सिंह के पति हैं. बिना किसी पूर्व सूचना के विदेश जाने के मामले में सरकार ने कुछ अरसा पहले अलंकृता सिंह को निलंबित किया था. अलंकृता (Alankrita Singh) 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. करीब सवा महीने में वीआरएस मांगने वाले विद्याभूषण चौथे सीनियर अफसर हैं.