लखनऊ: फिर हुए दो आईएएस अफसरों के तबादले, भुवनेश कुमार को मिला वित्त विभाग - योगी आदित्यनाथ
20:48 August 02
लखनऊ: फिर हुए दो आईएएस अफसरों के तबादले, भुवनेश कुमार बने वित्त विभाग के सचिव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी श्रीमती राधा एस. चौहान को प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है. वहीं सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव भुवनेश कुमार का स्थानांतरण सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर कर दिया गया है.
प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात दो आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी और प्रतीक्षारत चल रहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती राधा एस. चौहान को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मिशन बनाया गया है, जबकि भुवनेश कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.