उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के विशेष सचिव IAS सुशील कुमार मौर्या का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव सुशील कुमार मौर्या का कोरोना के चलते राजधानी लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में निधन हो गया.

IAS सुशील कुमार मौर्या का निधन
IAS सुशील कुमार मौर्या का निधन

By

Published : Sep 7, 2020, 1:02 PM IST

लखनऊ: एसजीपीजीआई कोविड-19 हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार के विशेष सचिव आईएएस सुशील कुमार मौर्या का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. आईएएस सुशील कुमार मौर्या को तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ दिन पहले पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 6 बजे उनका निधन हो गया.

जानकारी के अनुसार, आईएएस सुशील कुमार मौर्या को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निमोनिया हो गया था. उनके फेफड़ों में भी इंफेक्शन था, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बता दें कि प्रदेश सरकार में विशेष सचिव के तौर पर कार्यरत आईएएस सुशील कुमार मौर्या जौनपुर के रहने वाले थे. वह 1994 बैच के पीसीएस ऑफिसर और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे. मैनपुरी, सुलतानपुर, बलिया और गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, डीएम और सीडीओ आदि पदों पर वह सेवाएं दे चुके थे.

इसे भी पढ़ें-कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details