लखनऊ: प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन और आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जगह पर तैनात किया है. पिछले काफी समय से कई विवादों से जुड़ी रहीं सीनियर IAS अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को नोएडा से हटा दिया गया है. ऋतु माहेश्वरी को नोएडा से हटाकर अब आगरा कमिश्नरी की जिम्मेदारी दी गई है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी को अब मंडलायुक्त आगरा के पद पर तैनात किया गया है. जबकि आगरा के कमिश्नर रहे अमित गुप्ता को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है. कानपुर के कमिश्नर रहे लोकेश एम को नोएडा का नया सीईओ बनाया गया है.
सीएम योगी के निर्देश पर हुए तबादलेः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के स्तर पर अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल किया गया है. पिछले कुछ समय से नोएडा में इंडस्ट्रियल एरिया की जमीनों के आवंटन में तमाम शिकायतें मिल रही थीं. इसके अलावा भी कई अन्य तरह के विवादों से जुड़ी रहीं सीनियर आईएएस अधिकारी ऋतु माहेश्वरी को वहां से आखिरकार हटा दिया गया है.
तीन आईएएस अफसरों के हुए तबादलेः पिछले कुछ दिनों से लगातार आईएएस-पीसीएस, आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई तैनाती दी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ शासन स्तर पर भी कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए थे, जिसके बाद आज तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है. इसके अलावा IAS ब्रजेश कुमार अपर आयुक्त मुरादाबाद बनाए गए हैं. IAS रमेश चंद्रा अपर आयुक्त मिर्ज़ापुर को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर मामले की रिपोर्ट यूपी पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी, कहा-किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है