लखनऊ: प्रदेश में एक और आईएएस (IAS) अधिकारी जी. श्रीनिवासुलु ने अपना इस्तीफा नियुक्ति विभाग को भेज दिया है. उनकी नौकरी के अभी 8 साल शेष थे. 2005 बैच के आईएएस श्रीनिवासुलु विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. हाल ही में उन्हें वित्त विभाग से राजस्व विभाग में भेजा गया था. इस साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगने या इस्तीफा देने वाले वे पांचवें आईएएस अधिकारी हैं. वहीं, केंद्र से एनओसी (NOC) आते ही IAS जूथिका पाटणकर और रेणुका कुमार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी. सभी संबंधित विभागों से इन दोनों के मामले में NOC मिल चुकी है.
जी श्रीनिवासुलु का कार्यकाल जुलाई 2030 तक बचा है. अपने इस्तीफा का कारण उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बताई हैं. कुछ ही दिनों पहले 2008 बैच के आईएएस और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. जी. श्रीनिवासुलु और विद्या भूषण के इस्तीफे ने सवाल पैदा कर दिए हैं कि आखिर ऐसे आईएएस अधिकारी क्यों इस्तीफा दे रहे हैं, जिनकी लंबी सेवाएं बची हुई हैं.