लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में परिवर्तन करते हुए रविवार को चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. भाषा विभाग में तैनात विशेष सचिव पवन कुमार को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है. विशेष सचिव खाद एवं रसद विभाग और अपर आयुक्त खाद एवं रसद में तैनात विशेष सचिव रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव आबकारी विभाग का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा प्रशासनिक सुधार विभाग में तैनात विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है. इसी तरह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी को अब विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बना दिया गया है.
योगी सरकार ने किया चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला - लखनऊ में पीसीएस का तबादला
योगी सरकार ने आज आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. जानिए किस अधिकारी को कौन से विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस अधिकारियों की तरह ही पीसीएस अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. एटा के अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है. औरैया में तैनात अपर जिला अधिकारी रेखा एस. चौहान को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में तैनात अपर निदेशक अलका वर्मा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है. सिद्धार्थनगर के उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:मुकुल गोयल को लेकर यूपीएससी योगी सरकार में तकरार, सरकार ने कहा- नहीं थे डीजीपी के लायक