उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS Officials Transferred : आईएएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले गए - बजट से पहले आईएएस के तबादले

योगी सरकार ने बजट से पहले कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें कई डीएम को भी इधर से उधर किया गया है.

योगी सरकार
योगी सरकार

By

Published : Feb 22, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 9:38 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कई आला आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कई जिलों में डीएम बदले गए हैं. यह तबादले मंगलवार देर रात हुए. अधिकारियों को व्यक्तिगत स्तर पर उनके ट्रांसफर की जानकारी दे दी गई थी. लेकिन, धीरे-धीरे अब यह सूची सार्वजनिक होने लगी है. डॉ रजनीश गुप्ता जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को राजनीतिक पेंशन जैसा अपेक्षाकृत कमजोर विभाग दे दिया गया है. झांसी, हापुड़ और संतकबीरनगर को नए जिलाधिकारी मिले हैं. माना जा रहा है कि अभी पहली सूची सार्वजनिक हुई है. धीरे-धीरे और अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूचना सामने आएगी. तबादलों की यह ट्रेन अभी कई स्टेशनों से गुजरेगी.

प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक सहित कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी, कई जिलों के डीएम और नगर आयुक्त शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने तबादला सूची जारी नहीं की थी. तबादला आदेश रात में संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराने के बाद सूची बुधवार सुबह जारी की गई. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति व अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कई आईएएस अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे.

इन अफसरों को मिली नई तैनाती

के. रवींद्र नायक 1995 प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बने. लीना जौहरी 1994 प्रमुख सचिव स्टाम्प रजिस्ट्रेशन बनाई गईं. रजनीश गुप्ता, प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन बने. अजय चौहान प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. अनिल धींगरा एमडी जल निगम बने. अनिल कुमार, प्रमुख सचिव सेवायोजन बने. IAS यशू रस्तोगी कलेक्टर झांसी बनाई गईं. सैम्पल पी, एमडी, केस्को कानपुर बनाए गए. प्रेरणा शर्मा को डीएम हापुड़ बनाया गया. डीएम संत कबीरनगर प्रेम रंजन हटाए गए.

यह भी पढ़ें:UP Budget 2023 : सीएम के एलान के बाद भी नहीं मिली बढ़ी हुई विधायक निधि, राजनीतिक दलों ने कही यह बात

Last Updated : Feb 22, 2023, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details