लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कई आला आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कई जिलों में डीएम बदले गए हैं. यह तबादले मंगलवार देर रात हुए. अधिकारियों को व्यक्तिगत स्तर पर उनके ट्रांसफर की जानकारी दे दी गई थी. लेकिन, धीरे-धीरे अब यह सूची सार्वजनिक होने लगी है. डॉ रजनीश गुप्ता जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को राजनीतिक पेंशन जैसा अपेक्षाकृत कमजोर विभाग दे दिया गया है. झांसी, हापुड़ और संतकबीरनगर को नए जिलाधिकारी मिले हैं. माना जा रहा है कि अभी पहली सूची सार्वजनिक हुई है. धीरे-धीरे और अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूचना सामने आएगी. तबादलों की यह ट्रेन अभी कई स्टेशनों से गुजरेगी.
प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक सहित कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी, कई जिलों के डीएम और नगर आयुक्त शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने तबादला सूची जारी नहीं की थी. तबादला आदेश रात में संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराने के बाद सूची बुधवार सुबह जारी की गई. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति व अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कई आईएएस अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे.