लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. तबादले के बाद सबसे अहम बात यह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भी विशेष सचिव स्तर के दो नए अधिकारी मिल गए. माना जा रहा है कि तबादलों की यह आंधी अभी और तेज होगी. आईएएस लॉबी में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं. अगले 48 घंटे में कई जिलों के डीएम बदले जाएंगे. कई मंडलों में नए मंडलायुक्त होंगे. इसके साथ ही कमिश्नर स्तर के कई अधिकारी अलग-अलग विभागों में तैनात किए जाएंगे. वहीं, सात पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती ईशान को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव स्तर पर तैनाती दी गई है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा में नियुक्त किया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत अनुभव सिंह को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाया गया है, जबकि अब तक प्रतीक्षारत रही अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी रोडवेज में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है.