उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए नए आईएएस अफसरों को कहां-कहां मिली तैनाती, बनाए गए ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट - उत्तर प्रदेश कैडर में नियुक्ति

यूपी में 16 आईएएस अफसरों को कई जिलों में ज्वाॅइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती (IAS officers posted as Joint Magistrate) दी गई है. इन आईएएस अफसरों को यूपी कैडर में नियुक्ति मिली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:03 PM IST

लखनऊ : यूपी में 16 आईएएस अफसरों को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती दी गई है. हाल ही में इन आईएएस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश कैडर में नियुक्ति मिली थी. इसके बाद उन सभी को क्षेत्र में तैनाती दी गई है. प्रशिक्षण के लिए आज से इन सभी आईएएस अधिकारियों को फील्ड में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की पोस्टिंग दी गई है, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा प्रशासनिक अनुभव ले सकें.

इन आईएएस अफसर को मिली नई तैनाती :जागृति अवस्थी प्रयागराज की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं, अंकिता जैन को कुशीनगर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है, वहीं सार्थक अग्रवाल को वाराणसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही शाश्वत त्रिपुरारी को मथुरा के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है. कृष्ण कुमार सिंह को झांसी का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है. दिव्या मिश्रा को बिजनौर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. प्रखर कुमार सिंह को कानपुर नगर का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है. राल्लापल्ली जगत साई को बाराबंकी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. मृणाली अविनाश जोशी को गोरखपुर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पूजा गुप्ता को गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, ध्रुव खाडिया को अयोध्या का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, कृति राज को फिरोजाबाद का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, शाहिद अहमद को बस्ती के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, कंडारकर कमल किशोर को मेरठ का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, हर्षिका सिंह को चंदौली का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट व हिमांशु गुप्ता को उन्नाव का ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details