उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ प्राधिकरण के वीसी सहित कई पदों पर तैनात होंगे सचिव स्तर के आईएएस - लखनऊ खबर

लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य प्राधिकरणों के सूचना निदेशक, मंडी निदेशक सहित कई पदों पर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. दरअसल, केंद्र सरकार ने कैडर रिव्यू पर मुहर लगा दी है.

लखनऊ प्राधिकरण के वीसी सहित कई पदों पर तैनात होंगे सचिव स्तर के आईएएस
लखनऊ प्राधिकरण के वीसी सहित कई पदों पर तैनात होंगे सचिव स्तर के आईएएस

By

Published : Jan 2, 2021, 2:11 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सूचना निदेशक, मंडी निदेशक सहित कई पदों पर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. दरअसल, केंद्र सरकार ने कैडर रिव्यू पर मुहर लगा दी है और तमाम पदों पर सीनियर आईएएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर नई व्यवस्था बनाई है. जिसको लेकर अब निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग निदेशक मंडी परिषद लखनऊ विकास प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी तैनात होंगे.

पहले कई बार पीसीएस भी होते रहे हैं इन पदों पर तैनात
इसके अलावा अब लखनऊ विकास प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर कई बार पीसीएस अधिकारी नियुक्त होते रहे हैं. लेकिन अब कैडर रिव्यू बदलने के चलते इन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी को ही तैनात किए जाने की व्यवस्था बना दी गई है. अभी तक अक्सर विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को ही प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलती रही है.

इन पदों पर आईएएस ही होंगे तैनात
केंद्र सरकार द्वारा कैडर रिव्यू पर मुहर लगाए जाने के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, सचिव सूचना आयोग व राहत आयुक्त का पद भी सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए अधिसूचित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने अब इन पदों को सचिव स्तर का नियमित पद घोषित कर दिया है. बाकी अन्य पदों पर विशेष सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त होते रहेंगे. भविष्य में इन पदों पर सचिव स्तर के अधिकारियों की ही तैनाती राज्य सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से की जाएगी.

आईएएस संवर्ग के लिए यह पद हुए चिन्हित, अभी तक ये थे पीसीएस संवर्ग के पद
वहीं दूसरी तरफ अपर मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन, राज्य मिशन निदेशक व सीईओ उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, मिशन निदेशक राज्य पोषण मिशन, अपर आयुक्त गन्ना प्रशासन, सीईओ उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, डायरेक्टर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, निदेशक महिला कल्याण का पद भी आईएएस संवर्ग के लिए चिन्हित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details