उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, IAS नवनीत सहगल समेत 18 नए मरीज KGMU में भर्ती - Dengue

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि हाल ही में लखनऊ में डेंगू के 18 मामले सामने आए हैं. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

राजधानी में बढ़ें डेंगू के मरीज.

By

Published : Oct 12, 2019, 10:48 AM IST

लखनऊ:जिले के शहरी इलाकों में अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शहर में 18 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिनमें आईएएस नवनीत सहगल को भी डेंगू की शिकायत के बाद केजीएमयू में भर्ती किया गया है.

राजधानी में बढ़ें डेंगू के मरीज.

शहर के वीआईपी कॉलोनियों में भी डेंगू का प्रकोप जारी है. अब तक आइएएस समेत 18 लोगों की डेंगू की पुष्टि हुई है. खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी तेज बुखार के बाद केजीएमयू में चेकअप के लिए आए. यहां डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि कर दी, जिसके बाद उनको केजीएमयू में भर्ती कर लिया गया है. केजीएमयू के डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार नवनीत सहगल की तबीयत बिगड़ रही थी. इसके बाद उनकी सारी जांच कराई गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई और सिर्फ 10,000 प्लेटलेट्स निकली. इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बस्ती के डीएम समेत 13 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला

वहीं अब राजधानी लखनऊ में जनवरी से लेकर अब तक 433 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. 18 नए लोग भी डेंगू की चपेट में हैं. डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रोगों से बचाव के लिए उन्होंने घर-घर जाकर बचाव के उपाय बताए. पिछले दिनों लखनऊ आए अभिनेता धर्मेंद्र भी यहीं पर डेंगू की चपेट में आ गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें अब छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details