लखनऊ:जिले के शहरी इलाकों में अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शहर में 18 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिनमें आईएएस नवनीत सहगल को भी डेंगू की शिकायत के बाद केजीएमयू में भर्ती किया गया है.
शहर के वीआईपी कॉलोनियों में भी डेंगू का प्रकोप जारी है. अब तक आइएएस समेत 18 लोगों की डेंगू की पुष्टि हुई है. खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी तेज बुखार के बाद केजीएमयू में चेकअप के लिए आए. यहां डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि कर दी, जिसके बाद उनको केजीएमयू में भर्ती कर लिया गया है. केजीएमयू के डॉक्टर सुधीर सिंह के अनुसार नवनीत सहगल की तबीयत बिगड़ रही थी. इसके बाद उनकी सारी जांच कराई गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई और सिर्फ 10,000 प्लेटलेट्स निकली. इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया है.