उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सबसे ज्यादा सेवा विस्तार पाने वाले नौकरशाह बने डॉ. अरुणवीर सिंह, देखेंगे मुख्यमंत्री के खास काम - यूपी में सेवा विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार नए ब्यूरोक्रेट्स पर भरोसा कम जता रही है. ऐसा हम नहीं सरकार की नीतियों से स्पष्ट है. आंकड़ों में देखा जाए तो बीते दो साल से यूपी सरकार सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस से काम ले रही है. यही कारण है कि खास अधिकारियों को लगातार सेवा विस्तार दिया जा रहा है. मुख्य सचिव के बाद अब नौकरशाह डॉ. अरुणवीर सिंह को रिकार्ड पांचवीं बार मौका दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:51 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट मैन के रूप में अपनी पहचान बन चुके आईएएस अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अरुणवीर सिंह को पांचवीं बार छह माह का सेवा विस्तार दिया है. 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. अब वह 30 जून 2024 तक यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ बने रहेंगे. इससे पहले हाल ही में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को भी छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है.



30 जून 2024 तक करेंगे ये काम :रिटायर्ड आईएएस डॉ. अरुणवीर सिंह को एक और सेवा विस्तार मिला है. पूर्व आईएएस डॉ. अरुणवीर सिंह का यमुना प्राधिकरण के सीईओ के रूप में पांचवीं बार कार्यकाल बढ़ाया गया है. इस बार छह महीने के लिए सरकार ने उनके कार्यकाल में बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 30 जून 2024 तक के लिए सरकार ने सेवा विस्तार का तोहफा दिया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ के रूप में डॉ. अरुणवीर सिंह सबसे ज्यादा सेवा विस्तार पाने वाले नौकरशाह बन गए हैं. वे पीसीएस से आईएएस बने थे. उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाना जाता है.

योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जिम्मेदारी :योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आईएएस अरुणवीर सिंह के कंधों पर है. प्रदेश सरकार नोएडा में 1000 एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही है. इस प्लान के अनुसार 780 एकड़ भूभाग स्टूडियो स्थापित करने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा. जबकि 280 एकड़ भूमि कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए उपलब्ध कराई जानी है. जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बनाने के लिए देश और विदेश की कई कंपनियां बोली लगा रही हैं. छह माह का सेवा विस्तार पाने वाले आईएएस अरुण वीर सिंह इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को उम्मीद है कि उनके रहते इस योजना को पंख लगेंगे.




यह भी पढ़ें : दिसंबर में दुर्गा शंकर मिश्र का सेवा विस्तार हो रहा है खत्म, कौन होगा यूपी का नया चीफ सेक्रेटरी

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details