उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक साल का प्यार, दो साल की शादी...अब अलग हो रहा IAS जोड़ा - lucknow latest news

आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच ट्रेनिंग के दौरान ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. दोनों एक साल तक रिलेशनशिप में रहे फिर शादी कर ली. लेकिन अब दो साल बाद वे एक-दूसरे अलग हो रहे हैं.

आईएएस जोड़ा
आईएएस जोड़ा

By

Published : Nov 21, 2020, 2:15 PM IST

लखनऊ. वर्ष 2016 की भारतीय प्रशासनिक सेवा में टॉप करने वाली टीना डाबी और इसी परीक्षा में दूसरी रैंक पर रहे अतहर आमिर अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. वहीं, दोनों के बीच एक साल की रिलेशनशिप रही जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में शादी भी कर ली, लेकिन अब यह आईएएस जोड़ा आपसी सहमति से अलग हो रहा है.

टीना डाबी और उनके शौहर अतहर आमिर की ओर से शहर के पारिवारिक न्यायालय में अलग होने के लिए संयुक्त अर्जी पेश कर तलाक की डिक्री जारी करने की गुहार की है. अदालत आगामी दिनों में इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करेगी. प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वे दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. इसके अलावा अब वे अपने विवाह को आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में उनके विवाह विच्छेद की डिक्री पारित कर दी जाए.

यह भी पढ़ें:लव जिहादः राष्ट्र को विभाजित करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का शब्द मात्र है- सीएम गहलोत

सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो
टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्विटर से अनफॉलो कर दिया.


खान सरनेम भी हटाया
शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details