उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल सागर की पूरी हुई प्रतीक्षा, मिली यह अहम जिम्मेदारी - IAS Anil Sagar

लंबे समय से प्रतीक्षारत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल सागर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. शासन ने उनको औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का सचिव (Secretary of Industrial Development and Infrastructure) बनाया है. फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए उनकी यह तैनाती बहुत अहम मानी जा रही है.

ो

By

Published : Dec 1, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 3:26 PM IST

लखनऊ :लंबे समय से प्रतीक्षारत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल सागर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. शासन ने उनको औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का सचिव (Secretary of Industrial Development and Infrastructure) बनाया है. फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए उनकी यह तैनाती बहुत अहम मानी जा रही है. इसके अलावा कई आईएएस अधिकारियों को गुरूवार को महीने के अंतिम दिन रिटायरमेंट भी दिया गया है.

अनिल कुमार सागर, सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना बनाए गए हैं. लंबे समय से प्रतीक्षारत थे. जिसके बाद उनको इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जोकि अगले कुछ महीनों के लिए राज्य सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. फरवरी में 3 दिन के लिए उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. इससे पहले अनिल सागर को यह जिम्मेदारी देकर शासन ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि उनको अब अहम भूमिका में रखा जाना है.


UP में चार IAS सेवानिवृत्त हुए

- IAS शालिनी प्रसाद 1985 एडिशनल सेकेटरी पंचायती राज, नई दिल्ली रिटायर हुईं.

- IAS राधेश्याम मिश्रा 2008 विशेष सचिव राजस्व UP गुरूवार को रिटायर हुए.

- IAS दीप चन्द्र ACEO ग्रेटर नोयडा रिटायर हुए.

- IAS राजन शुक्ला 1988 ACS सिविल डिफेंस & राजनैतिक पेंशन विभाग UP गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए.

- IAS निधि श्रीवास्तव 2014 अपर निदेशक मण्डी परिषद को विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया.

यह भी पढ़ें : खाद आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने रेलवे से मांगे 12 अतिरिक्त रैक, रेल मंत्री को लिखा पत्र

Last Updated : Dec 1, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details