उत्तर प्रदेश में 14 IAS और 2 PCS अधिकारियों का तबादला - यूुपी न्यूज
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 16 अधिकारियों के तबादले किए गए. इनमें से 14 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं.
फाइल फोटो.
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आधी रात के बाद 14 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें सीतापुर में डीएम और गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है. विशेष सचिव गृह अखिलेश तिवारी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है.
इसके अलावा गोंडा, बाराबंकी, प्रयागराज, बदायूं, महराजगंज, सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, देवरिया, इटावा और सहारनपुर में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है. इन जिलों में डायरेक्ट सेवा के आईएएस अधिकारियों को भेजा गया है. वहीं मऊ और अमेठी में पीसीएस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.