लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को लगाया है. आईएएस अफसर आलोक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए आलोक कुमार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ऐसे वक्त पर दी गई है, जब कोरोना अपना विकराल रूप ले रहा है. आलोक कुमार ने दिल्ली से वापस आने के बाद सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. पूरी सरकार कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मुस्तैदी से जुटी हुई है.
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए आलोक कुमार - राज्य मुख्यालय नियुक्ति विभाग
राज्य मुख्यालय नियुक्ति विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर तैनाती दी है. वह अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अधीन काम करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए आलोक कुमार
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. वह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे. उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार को लगाया गया है. अब दो वरिष्ठ अधिकारी मिलकर स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को देखेंगे.