भरतपुर. जिले के 5 थानों की पुलिस ने हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस के साथ मिलकर मेवात क्षेत्र के 3 गांव में दबिश दी. ट्रेनीं आईपीएस सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोह थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर, चुलेहरा और काहरिका में शनिवार देर रात दबिश देकर ऑनलाइन ठगी मामले में 14 जनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कल्याणपुर में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन जनों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. खोह थाना प्रभारी धारा सिंह के अनुसार ट्रेनी आईपीएस सुमित मेहरड़ा और सीओ मदनलाल जैफ के निर्देशन में खोह, डीग, जुरहैरा, कैथबाडा, सीकरी, गोपालगढ़ थानों की पुलिस एवं हैदराबाद साइबर थाने से एसआई नवीन मय जाप्ता, उत्तर प्रदेश के बस्ती से एसआई राजकुमार पांडेय के साथ मय जाप्ता, साइबर थाना प्रभारी भरतपुर हरीमन मीणा और क्यू आरटी टीम ने संयुक्त रूप से खोह थाना क्षेत्र के गांव चुलहैरा, कल्याणपुर और काहरिका में शनिवार की रात दबिश देकर ऑनलाइन ठगी के मामले में 14 जनों को गिरफ्तार कर लिया.