लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में पत्नी को छोड़कर जाना पति को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह पत्नी के प्रेमी के घर जा पहुंचा. जिसके बाद वहां पर उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की कही बात
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन मामला संदिग्ध है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. परिजनों का आरोप है उसके बेटे की हत्या की गई है. जिसको लेकर पुलिस को हत्या की तहरीर दी गई है. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
लखीमपुर खीरी निवासी राजकुमार ने बताया कि 35 वर्षीय लेखपाल उसका भाई था. उसकी पत्नी मोहिनी अपनी मर्जी से कुछ दिनों पहले लखीमपुर से अपने प्रेमी दीपक गुप्ता के साथ लखनऊ के पारा इलाके के बुद्धेश्वर मंदिर के पास पाल कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. 2 दिन पहले उसका भाई लखनऊ उसके प्रेमी के घर आया हुआ था. इसी बीच उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर परिजनों ने पारा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी हुई है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार की तहरीर देने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पारा इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि लेखपाल की शादी दो साल पहले मोहिनी से हुई थी. उसके दो बेटे रूद्र और नैमिष व बेटी शालिनी है. जिसका प्रेम प्रसंग दीपक के साथ चल रहा था. मृतक लेखपाल बीते 25 नवंबर को अपने जिले के थाने में सुलहनामा दिया था. उसी के मामले को लेकर लखनऊ आया हुआ था. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.