उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को छत से फेंककर मार डाला, गिरफ्तार

लखनऊ में एक युवक ने दहेज में पांच लाख नगदी और कार न मिलने पर पत्नी को छत से धक्का देकर मार डाला. जिससे पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी पति

By

Published : Dec 11, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 6:16 PM IST

लखनऊ:जिले में दहेज के लोभी पति ने शादी में कार और पांच लाख नगदी नहीं देने पर पत्नी को छत से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मायके वालों की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बहराइच परखपुर निवासी आत्माराम पाठक (लड़की के पिता) ने बताया कि अप्रैल 2015 में बेटी रोली उर्फ बबली (28) की शादी गणेशगंज निवासी संदीप शर्मा उर्फ चिंटू से की थी. लेकिन ससुराल वाले शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे. चिंटू कई बार पांच लाख रुपये और कार की मांग कर चुका था. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आत्माराम दहेज नहीं दे सके थे. आरोप है कि इस कारण बेटी को ससुराल में प्रताडि़त किया जाता था. उसे खाना भी नहीं दिया जा रहा था.

आत्माराम के अनुसार बेटी ने यह बात फोन पर बताई थी. लेकिन आत्माराम ने बेटी को ही परिवार के साथ सांमजस्य बैठाने के लिए कहा था. उन्होंने आगे बताया कि 8 दिसंबर को बेटी के ससुराल वालों से पता चला कि चिंटू और रोली छत से नीचे गिर गए हैं, जिसमें रोली की मौत हो गई है. चिंटू नशे में धुत होकर रेलिंग कूदने की धमकी दे रहा था. रोली उसे बचा रही थी, इसी सब में दोनों नीचे गिर गए.

आत्माराम के मुताबिक दामाद और उसके परिवार की बात उनके समझ से बाहर है. आखिरी ये कैसे हो सकता है कि एक साथ दो लोग दूसरी मंजिल से गिरे, जिसमें एक की मौत हो जाए और दूसरे को मामूली चोट लगे. आत्माराम के अनुसार रोली की मौत छत से गिर कर नहीं हुई है, बल्कि उसे दूसरी मंजिल से धक्का दिया गया है.

इंस्पेक्टर अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह के मुताबिक आत्माराम की तहरीर पर संदीप शर्मा उर्फ चिंटू, उसके पिता कैलाश और मां राधा देवी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और हत्या करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. जिसमे रविवार को पति संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे आरोपियो की तालाश की जा रही हैं. दहेज में एक कार व नगदी न लाने पर पति ने पत्नी को छत से फेंक कर मार डालने की शिकायत मिली है.

यह भी पढ़ें: अमरोहा: महिला और बच्चों की मौत का खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

Last Updated : Dec 11, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details