उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Orchestra Ashok Kumar Chaurasia

लखनऊ के गोविंदपुरम बरौरा में पति ने आपसी विवाद में पत्नी को गोली मार दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2022, 10:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज इलाके के गोविंदपुरम बरौरा में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वाले अशोक कुमार चौरसिया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी पुष्पा चौरसिया (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार चौरसिया शराब पीने का आदि है. इसके चलते पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी अशोक शराब पीकर आया, जिसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो नशे में धुत पति ने उसे गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को दस साल और सहयोगी महिला को चार साल की सजा

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में मासूम बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details