उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, मौत - पति ने पत्नी को मारी गोली

राजधानी लखनऊ में एक पति ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

कोतवाली पारा.
कोतवाली पारा.

By

Published : Mar 8, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. शराब के नशे में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है, जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

जानें पूरा मामला
पूरी घटना थाना पारा के मुर्दाही बगिया जलालपुर इलाके की है. जहां रेलवे में तैनात अरविंद मिश्रा के घर से पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी. लोग घर में पहुंचे तो देखा कि अरविंद की 35 वर्षीय पत्नी राखी मिश्रा खून से लथपथ बेड पर पड़ी तड़प रही थी. जमीन पर रिवाल्वर और कारतूस पड़े हुए थे. फौरन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रेखा को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और आरोपी अरविंद को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में शराब के विवाद में इस हत्याकांड की वजह मानी जा रही है. पुलिस मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज कर रही है, ताकि हत्या की असल वजह साफ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details