लखनऊ: जिले के आशियाना थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर पति पत्नी के झगड़े में पति ने किचन में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. घर में आग लगने की सूचना से आस पड़ोस में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी
पत्नी से हुआ झगड़ा, शराबी पति ने घर में लगाई आग - पति ने घर में लगाई आग
लखनऊ में पत्नी से हुए मामूली विवाद को लेकर पति ने केरोसिन छिड़ककर घर में आग लगा दी. पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना ने तुरंत पुलिस को दी.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले नशेड़ी व्यक्ति ने पत्नी से हुए मामूली झगड़े को लेकर अपने ही घर में आग लगा दी. मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने शराबी गंगाचरण को हिरासत में ले लिया है.
इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी ने बताया कि सेक्टर जी 809 में रहने वाले गंगाचरण का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गंगाचरण शराब के नशे में धुत था, जिसको लेकर गंगाचरण ने घर में रखे करोसिन को किचन में उड़ेल कर आग लगा दी. इसके बाद गंगाचरण घर की सीढ़ियों से उतरकर भागने लगा. इस दौरान पैर फिसलने पर वह सीढ़ियों से गिर गया. घटना में गंगाचरण के सिर में चोट आ गई. मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने गंगाचरण को हिरासत में ले लिया है.