लखनऊ: एक बार फिर एक विवाहिता दहेज लोभियों की बलि चढ़ गई. पति ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई करने में जुट गई है.
लखनऊ: दहेज लोभी पति ने की पत्नी की हत्या
राजधानी लखनऊ में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.
पति ने की पत्नी की हत्या
क्या है पूरा मामला
- मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव का है.
- जहां एक पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
- परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष दो लाख रुपये और चेन की मांग कर रहे थे.
- मांग पूरी न होने पर मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया है.
- 4 महीने पहले ही पूजा गौतम की शादी कबीरपुर निवासी चंदन के साथ हुई थी.
- पति शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट किया करता था.