लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत कर मानवता की सारी हदें पार कर दीं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. संतान न होने से दंपत्ति वर्षों से परेशान थे.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव की है. दंपत्ति की शादी हुए करीब 6 साल साल हो चुके हैं, उनकी कोई संतान नहीं है. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. तकरीबन 8 महीने से पीड़िता अपने मायके में रह रही थी, लेकिन बीते 25 दिसंबर को आरोपी उसे अपने साथ घर ले आया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाए. उसके निजी अंगों पर ब्लेड से वार कर चोट पहुंचाई. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर आप बीती बताई. जिसके बाद पीड़िता के मायके वाले भी पहुंच गए और महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया.