उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को पति ने घर में बनाया बंधक, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप - पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

राजधानी लखनऊ में एक महिला को उसके पति ने घर में बंधक बना लिया. पीड़िता ने अपने पति पर मारपीट करने और पुलिस पर मामले की सूचना देने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है.

lucknow crime news
महिला को पति ने घर में बनाया बंधक.

By

Published : Nov 20, 2020, 7:46 AM IST

लखनऊ: हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित डालीगंज निवासी एक विवाहिता हबीबा खान को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति मुशीर खान आये दिन उसके साथ मारपीट करता है. आज भी उसके द्वारा मारपीट की गई थी, बीच-बचाव में आये उसके दामाद नबील व भांजे को भी मारा पीटा गया है. मारपीट करने के बाद उसके पति ने दोपहर 4:00 बजे से उसको कमरे में बंद कर रखा है. पुलिस को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगा है.

जानकारी देती पीड़िता.

पीड़ित महिला के परिजन का आरोप है कि मुशीर खान आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता है. आज भी उसने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी दामाद, भांजे व बच्चों की जमकर पिटाई की थी. आरोप है कि महिला ने 112 नंबर पर इस घटना की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि महिला के पति का भाई पुलिस का मुखबिर है, इसलिए उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और उसके दामाद नबील को भी पुलिस थाने ले गई है.

हसनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा का कहना है कि डालीगंज स्थित मुशीर खान अपने परिवार के साथ निवास करते हैं, जिसके साथ दोपहर में मारपीट हुई थी. इसमें मुशीर खान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी पत्नी द्वारा सूचना मिली है कि उसके पति द्वारा उसको बंधक बनाया गया है. इस मामले पर तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही दोनों तरफ से दर्ज हुए मुकदमे पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details