उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महज शक के आधार पर पति बना अपनी पत्नी का कातिल, जानें पूरा मामला - Gosaiganj Police Station Area

लखनऊ के चौखंडी गांव में शक के चलते पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

etv bharat
पति कातिल

By

Published : Mar 6, 2022, 8:21 PM IST

लखनऊ. जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखंडी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब महज शक के आधार पर पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. आरोपी पति के मुताबिक उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात आरोपी पति कुलदीप रावत और उसकी पत्नी जया रावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस कारण जया की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, खुद आरोपी कुलदीप रावत ने देर रात मृतका के भाई सुनील दत्त रावत को फोन कर जया के बीमार होने की सूचना दी थी.

सूचना पाकर भाई मौके पर पहुंचा तो वहां अपनी बहन को मृत अवस्था में देख उसके होश उड़ गए और सुनील ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी जीजा के खिलाफ तहरीर दी.

यह भी पढ़ें- नवनिर्मित थाने के उद्घाटन से पहले नवनियुक्त थाना प्रभारी की सड़क दुर्घटना में मौत

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि वह किसी और से प्रेम करती हैं. इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. इसमें उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details