लखनऊ. जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखंडी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब महज शक के आधार पर पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. आरोपी पति के मुताबिक उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात आरोपी पति कुलदीप रावत और उसकी पत्नी जया रावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस कारण जया की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, खुद आरोपी कुलदीप रावत ने देर रात मृतका के भाई सुनील दत्त रावत को फोन कर जया के बीमार होने की सूचना दी थी.
सूचना पाकर भाई मौके पर पहुंचा तो वहां अपनी बहन को मृत अवस्था में देख उसके होश उड़ गए और सुनील ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी जीजा के खिलाफ तहरीर दी.