उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे पति ने की पत्नी की हत्या, करवा चौथ मनाने आई थी मायके - celebrate karva chauth in lucknow

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच बचाव में सास अनुसुईया आईं तो सनकी ने सास पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं, अंतिम सांसें गिनते हुए जिंदगी और मौत से जूझ रही सास का इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

करवा चौथ मनाने आई थी मायके
करवा चौथ मनाने आई थी मायके

By

Published : Oct 30, 2021, 6:56 AM IST

लखनऊ: दक्षिण जोन के काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे ने अपनी ससुराल पहुंच कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसने अपनी सास पर भी कातिलाना हमला किया. गंभीर रूप से घायल सास को पुलिस ने इलाज के लिए ट्रामा भेजा है. जहां वह अंतिम सांसें गिनते हुए जिंदगी और मौत से जूझ रही है. फिलहाल गंभीर अवस्था में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



बता दें कि, हरदोई के खसरौल निवासी अनिल द्विवेदी का विवाह काकोरी की प्रिया से हुआ था. उसकी ससुराल काकोरी के मल्हार गांव में है. शुक्रवार देर शाम अनिल अपनी ससुराल अपने गांव से आया था. शुक्रवार को वह आया और उसका पत्नी प्रिया से विवाद शुरू हो गया. अनिल ने धारदार हथियार से पत्नी प्रिया की हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव में सास अनुसुईया आईं तो सनकी ने सास पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों में से प्रिया की मौत की पुष्टि होने पर पंचनामे की कार्रवाई की. इसके साथ ही अनुसुईया को गंभीर अवस्था मे उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने हत्यारोपी अनिल द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन से की मुलाकात



स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार खसरौल निवासी अनिल की पत्नी कुछ दिन पहले करवचौथ के अवसर पर मायके आई थी. उसके साथ मे वह अपनी बेटी को भी मायके लाई थी. करीब पांच दिन पहले अनिल काकोरी के मल्हार गांव में आया था और अपनी बेटी को वापस लेकर अपने घर हरदोई के खसरौल वापस चला गया था. इसके बाद शुक्रवार को फिर अपनी ससुराल पहुंचा और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details