उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध का शक होने पर पत्नी की चाकू मारकर की हत्या

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अवैध संबंध का शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

madiyaon kotwali lucknow
पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या.

By

Published : Feb 27, 2021, 9:33 PM IST

लखनऊ :राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर नौबस्ता में उस वक्त लोगों में सनसनी फैल गई, जब पति ने अपनी पत्नी के पेट पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं इस घटना से आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तभी पास में मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस घटना की जानकारी दी. पुलिस कंट्रोल रूम पर इस सूचना के पास होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के गायत्री नगर नौबस्ता के रहने वाले रफीक नामक युवक की शादी 6 साल पहले सीतापुर निवासी अफसाना नामक युवती से हुई थी. उसकी एक 5 साल की बेटी भी है. रफीक मड़ियांव के रामलीला ग्राउंड के पास सिलाई की दुकान चलाता है. शनिवार को उसने प्रीति नगर में सरेराह अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रिमांड के दौरान पूछताछ में रऊफ शरीफ ने कई राज उगले, PFI की विदेशी फंडिंग का किया खुलासा

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

इस घटना पर पुलिस अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी पति रफीक ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय अफसाना पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर काफी समय से शक था कि उसका किसी से अवैध संबंध है, जिसको लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अभी आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details