लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित सिसेंडी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सीबू नाम के युवक ने अपनी पत्नी को चलती मोटरसाइकिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक सीबू अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बहाने घर से बाहर ले गया. इसी दौरान रास्ते में चलती मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई. इसके बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले को लेकर जानकारी देते हुए दारोगा मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे रेशमा नाम की महिला को उसका पति घर से बाहर लेकर निकला था. इस दौरान महिला के पति सीबू ने उसको धक्का देकर बाइक से गिरा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रेशमा का पति सीबू लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके का रहने वाला है. ससुराल में 15 दिन पहले बिकी जमीन के मिले पैसे में हिस्सा न मिलने से पति नाराज चल रहा था. इस दौरान उसने पत्नी को तलाक की भी धमकी दी थी.
रविवार सुबह सीबू ने रेशमा को फोन किया और बातचीत के बाद अपनी ससुराल सिसेंडी लेकर पहुंचा, जहां छोटे बेटे के बीमार होने की बात कही. इसके बाद सीबू रेशमा को लेकर मायके के लिए निकल गया. इस दौरान रास्ते में सीबू ने बाइक से रेशमा को धक्का मारकर गिरा दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. रेशमा के घर वालों की तहरीर पर मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपी शख्स सीबू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है.