उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 25 साल बाद पत्नी को करंट देकर इसलिए मार डाला

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक पति ने शादी के 25 साल बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न होने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी भी दे रहे थे.

लखनऊ जानकीपुरम दहेज हत्या मामला.
लखनऊ जानकीपुरम दहेज हत्या मामला.

By

Published : Aug 12, 2021, 5:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम में (Lucknow Jankipuram) एक दहेज लोभी पति ने शादी के 25 साल बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज न देने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दे रहे थे. ससुराल वालों ने महिला के मायके फोन कर अपनी बेटी को घर ले जाने या जमीन का हिस्सा दहेज के रूप में देने की मांग की थी. ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी और अब उसकी हत्या कर दी गई.


मृतक महिला गुड्डी देवी के पिता नंद किशोर की मानें तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी जानकीपुरम में सैदपुर गांव (Lucknow Jankipuram Saidpur) में रहने वाले शिव लाल के साथ 25 साल पहले की थी. शादी होने के बाद से ही उसकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. किसी तरह बेटी अपना समय ससुराल में काट रही थी. उसका बेटा भी लगभग 20 साल का हो गया है. अभी हाल ही के दिनों में नंद किशोर में बीकेटी में अपनी एक जमीन बेची थी, जिसकी जानकारी लगने पर ससुराल वाले उस जमीन से मिले रुपये में हिस्सा मांगने लगे थे. ऐसा न करने के कुछ दिनों बाद ही नंद किशोर के दामाद में फोन कर कहा कि अपनी बेटी को ले जाकर अपने घर रखिए, क्योंकि वह दूसरी शादी करने जा रहा है. इस बात पर जब विरोध किया जाने लगा, तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी.


मृत महिला गुड्डी देवी (40) के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को कुछ दिनों से लगातार प्रताड़ित कर अपने मायके जाने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन ऐसा न करने पर उसकी बेटी की करंट लगाकर बुधवार की देर रात हत्या कर दी गई, जिसकी जानकारी भी नहीं मिली. सुबह उनके दामाद शिवलाल ने अपने आस-पास वालों को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है. वह लोग अंतिम संस्कार करने निकल पड़े थे, इसी बीच दामाद के पड़ोसी ने उनकी बेटी की मौत की सूचना उन तक पहुंचाई.

नंद किशोर ने बताया कि इस बात को सुनते ही वह लोग परिवार के साथ पहुंचे, तो दामाद के घर वाले मृतक बेटी को देखने से रोकने लगे. काफी देर हंगामा होने के बाद मृतक महिला के शरीर पर करंट देने के निशान मिले. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई. पिता का आरोप है पुलिस कार्रवाई करने से मना कर रही थी, जिसके बाद ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ थाना का घेराव कर न्याय की मांग की है.

जानकीपुरम इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर का कहना है कि सैदपुर गांव में एक 40 वर्षीय विवाहिता गुड्डी देवी की मौत हो गई है. महिला के परिजनों ने ससुराली पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के पिता नंद किशोर की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-शौहर ने बीबी को दिया तीन तलाक, थाने पहुंची पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details