लखनऊ में पति ने पत्नी को ईंट मारकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत - ईट मारकर किया घायल
राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में पति पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पति ने पत्नी पर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Etv Bharat
By
Published : Jun 19, 2023, 10:50 AM IST
|
Updated : Jun 19, 2023, 2:29 PM IST
लखनऊ : राजधानी के आशियाना थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम नगर निगम जोन 8 में पति पर पत्नी को ईंट से मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि पति ने पत्नी पर ईंट से हमला कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, भतीजी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि आशियाना थाना क्षेत्र में महिला संविदाकर्मी पर उसके पति ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी पति महिला को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर घायल महिला को उपचार के लिए लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया. आशियाना पुलिस ने मृतका की भतीजी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पारा थाना के डिप्टी खेड़ा निवासी संतोष उर्फ़ पप्पू की पत्नी मधु भारद्वाज (40) संविदा चालक पद पर कार्यरत थीं. शुक्रवार को दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि शाम करीब 6:00 बजे सभागार के पास आरोपी पति ने पत्नी पर गुम्मे से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, वहीं मृतका की भतीजी ने अपने मौसा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. भतीजी के मुताबिक, मृतका की दो बेटियां हैं जो विवाहित हैं और अपनी ससुराल में रहती हैं. मृतका का पति विगत ढाई वर्षों से अलग ऐशबाग में रहकर ठेलिया चलाने का काम करता था.'
आशियाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार भदौरिया के मुताबिक, 'मृतका की भतीजी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.'