लखनऊ:राजधानी के दुबग्गा थाने के उमरवाल (Umarwal of Dubagga police station) में भैयादूज पर मायके गई पत्नी के नहीं लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जब सुबह देर तक रंजीत कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आवाज दी, जवाब न आने पर थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचते ही दरवाजा तोड़ा तो साड़ी के फंदे के सहारे शव लटका मिला. पुलिस के मुताबिक, पास में रखे मोबाइल का कैमरा ऑन था, जिसमें हैरान कर देने वाला 16 मिनट 50 सेकंड का वीडियो मिला. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के मुताबिक, रंजीत यादव भैया दूज के दिन अपनी पत्नी शिवानी और अपने 2 वर्ष बेटे अभी को साथ लेकर समाधान पुरवा ससुराल गया था. दो दिन बाद जब रंजीत शनिवार की देर रात आकर चुपचाप अपने कमरे में चला गया और बरामदे वाले कमरे में भी ताला मार लिया. जब रंजीत सुबह देर तक नहीं उठा तो दरवाजा खटखटाया उसको फोन पर कॉल की कोई जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस को सूचना दी गई.