लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसके मायके वाले 20 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं कर सके थे. इसके बाद उसके पति ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी. जब महिला ने शौहर की दूसरे निकाह का विरोध किया तो पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति सहित 12 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है.
फोन पर तीन तलाक दिए जाने का ताजा मामला बजारखाला इलाके से सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस संबंध मे थाने में मामला दर्ज कराया है. थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, मुंबई के वाडला निवासी सुमैय्या सलमान सिद्दीकी का निकाह वर्ष 2015 में बाजारखाला के पुराना हैदरगंज निवासी सलमान सिद्दीकी से हुआ था. शादी के बाद से ससुराल वाले 20 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न हो पाने पर ससुर शराफत अली सास कैसर, जेठ शाकिर, देवर असलम व जेठानी रेहाना, नंद चांदनी, शबाना, रीना, नंदोई मोहम्मद अहमद, शादाब और तौफीक ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पिछले कुछ समय से पति उसे रोज दूसरा निकाह कर लेने की धमकी दे रहे थे.