उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोर्ट परिसर में पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - लखनऊ तीन तलाक

राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:55 PM IST

लखनऊ: भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले रुक नहीं रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां आपसी विवाद में कोर्ट में पति ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने वजीरगंज थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पति ने दिया तीन तलाक.

कोर्ट परिसर में तीन तलाक

  • बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ में दीवानी न्यायालय में पति ने पत्नी को तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया.
  • इसके बाद पीड़िता ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
  • इंद्रानगर निवासी पीड़ित पत्नी सिम्मी ने पति पर तीन तलाक देने के साथ ही कई अन्य आरोप लगाए हैं.
  • पीड़िता ने बताया कि वह दहेज प्रताड़ना के मुकदमा मामले में दीवानी न्यायालय में आई थी.
  • इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
  • घटना के बाद से आरोपी पति फरार चल रहा है.

पुलिस आरोपी पति सय्यद राशिद की तालश में जुटी है. आरोपी बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट में तकनीकी अधिकारी के पद पर तैनात है. पेशी में आए पति ने कोर्ट में ही पीड़िता को तीन तलाक दे दिया. दोनों के परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details