उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिस - पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की.

ETV BHARAT
पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की.

By

Published : Jan 18, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 2:52 PM IST

12:11 January 18

लखनऊ के थाना गुडंबा में पिंटू गुप्ता नाम के युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर खुदकुशी कर ली.

पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की.

लखनऊ: थाना गुडंबा के कल्याणपुर इलाके में पति ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

32 साल के पिंटू गुप्ता ने अपनी 8 साल की बेटी नेहा, 9 साल के बेटे नैतिक और 27 साल की पत्नी आरती की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि पिंटू गुप्ता नाम के युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्याकर खुदकुशी कर ली है. पिंटू गुप्ता का परिवार वाराणसी का रहनेवाला है और अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


पिंटू गुप्ता के परिजनों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कारण था कि उनके बेटे ने ऐसा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा मकान मालिक की गाड़ी चलाने का काम करता था और पिछले 3 साल से मकान मालिक के यहां किराए पर रह रहा था.  

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: घने कोहरे से भीषण हादसा, कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा

पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. 
 

Last Updated : Jan 18, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details