लखनऊः तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी पत्नी को सिलबट्टे से कूंचकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करती थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था. पति के मना करने के बाद भी पत्नी ने फोन पर बात करना बंद नहीं किया. इसके बाद गुस्साए पति ने सोमवार को अपनी पत्नी की सिलबट्टे के कूंचकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतकों के नाम ठेकेदार कुलवंत व पुष्पा हैं, ये दोनों तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहते थे. पुलिस की पूछताछ में मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि दोनों के बीच में विवाद होता था. सोमवार को किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद ठेकेदार(पति) ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. दोनों लोगों की कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं.
पत्नी फोन पर करती थी बात, पति ने सिलबट्टे से कूंचकर कर दी हत्या फिर खुद फांसी पर झूला
लखनऊ में पति ने सिलबट्टे से कूंचकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पति ने खुद की फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
तालकटोरा थाना क्षेत्र
Last Updated : Oct 4, 2022, 8:52 PM IST