लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पति ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और उसके बाद उसकी जीभ काट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना पारा थाना क्षेत्र की है.
पति की क्रूरता, दांतों से काट ली पत्नी की जीभ - लखनऊ में पति ने की पत्नी की पिटाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और उसकी जीभ काट ली. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना क्षेत्र के भपटामऊ में सोमवार की रात नशे में धुत रचित रावत ने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की. पत्नी का गला दबा दिया और उसकी जीभ बाहर निकल आई, तभी उसने दांत से पत्नी की जीभ काट ली. पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार किया.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी सुमन के साथ मारपीट करता था. इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले ही सुमन की शादी हुई थी. उसके कोई बच्चे नहीं हैं. घायल महिला का इलाज चल रहा है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.