लखनऊ: पहले पत्नी को किया घायल, फिर खुद की आत्महत्या की कोशिश - पत्नी पर किया हमला
राजधानी लखनऊ में सफाई कर्मचारी ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी हमला कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
![लखनऊ: पहले पत्नी को किया घायल, फिर खुद की आत्महत्या की कोशिश husband attempts suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8920983-150-8920983-1600943049325.jpg)
लखनऊ: जिले में अलीगंज थाना क्षेत्र के नोवेल्टी सिनेमा में सफाई कर्मचारी का काम करने वाले युवक इरशाद ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. पत्नी को घायल करने के बाद आरोपी इरशाद में खुद पर भी हमला कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अलीगंज एसएचओ फरीद अहमद ने बताया कि आरोपी इरशाद नावेल्टी में सफाई कर्मचारी का काम करता था. कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते सिनेमा हॉल बंद है. लिहाजा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी पति ने घरेलू चाकू से पत्नी के गले पर वार कर दिया. वहीं इसके पति ने खुद के गले पर भी घरेलू चाकू से वार किया, जिससे दोनों घायल हो गए. अभी किसी की ओर से शिकायत नहीं मिली है. अगर दोनों शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.