लखनऊ :राजधानी लखनऊ में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के द्वारा किए जा रहे सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर थानों में महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है, उसके बाद भी महिलाओं को कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षित नहीं रख पा रही है. ताजा मामला काकोरी क्षेत्र के सेइन्था गांव का है, जहां ग्राम प्रधान महेश विश्वकर्मा के बेटे दीपक विश्वकर्मा पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी रूचि विश्वकर्मा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पीड़िता रुचि विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति और ससुर पिछले 1 वर्ष से लगातार 2 लाख रुपये की मांग करते आ रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि उसके मायके वाले बहुत ही गरीब हैं. 1 वर्ष पहले ही पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण इतनी बड़ी रकम उसका परिवार देने में असमर्थ है. पैसे नहीं मिलने पर उसके पति और ससुर ने मिलकर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की.
पति ने पत्नी के ऊपर किया जानलेवा हमला - लखनऊ मर्डर
राजधानी लखनऊ के काकोरी कोतवाली इलाके में रविवार की देर रात एक पति ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जानलेवा हमले से पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
पति ने पत्नी के ऊपर किया जानलेवा हमला.
'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
काकोरी इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित महिला की ओर से अभी तक लिखित में कोई तहरीर नहीं प्रप्त हुई है, जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.