लखनऊ: राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने पत्नी की मौत के मामले में फरार चल रहे उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. पति पर पत्नी को शादी के बाद से प्रताड़ित करने का आरोप था. फोन पर जान से मारने की धमकी देने के साथ बांझ होने का ताना देकर उसको सुसाइड करने पर उकसाने का काम किया करता था. जिसके बाद ही विवाहिता ने सुसाइड कर लिया था.
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति गिरफ्तार - पत्नी की मौत मामले में पति गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पत्नी को मौत के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी को प्रताड़ित करता था.
ठाकुरगंज की रहने वाली 25 वर्षीय दीक्षा गुप्ता की शादी काकोरी निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से पंकज अपनी पत्नी को दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता था. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको आये दिन फोन पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बांझ का ताना देकर उसको आत्महत्या के लिए उकसाता था. पति की तरफ से रोजाना प्रताड़ित होने की वजह से विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
इस मामले में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि अभी हाल ही में 25 वर्षीय दीक्षा गुप्ता नामक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. केस दर्ज होने की जानकारी लगते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर काकोरी निवासी पंकज कुमार पुत्र राम चन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया गया.