लखनऊःजानकीपुरम थाना क्षेत्र की सीडीआरआई तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई थी. इसको लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस सक्रियता से जांच पड़ताल में जुट गई. प्रथम दृष्टया देखने से पता चला था कि तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी. वहीं, लखनऊ पुलिस टीम के क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, 11 अप्रैल को जानकीपुरम स्थित सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करके उनकी डेड बॉडी कार में रख दी गई थी. इसके बाद सीडीआरआई के अंदर हलचल मच गई थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई और हत्या करने वाले की कड़ी जुटाने में लगी. इसके बाद आरोपी पति विश्वेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.