लखनऊ : काकोरी पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को भाई हिंमाशु निगम ने काकोरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि उसकी बहन तनु निगम को उसके ससुरालवालों ने जहर देकर मार दिया है. वह लोग बहन को लगातार दहेज में एक कार और नगद न देने पर तरह तरह की प्रताड़ना दे रहे थे.
हिमांशु निगम ने तहरीर में बताया था कि बहन तनु निगम की चार मार्च 2017 को काकोरी के रहने वाले अरुण निगम के साथ विवाह किया गया था. पिता ने हैसियत के हिसाब से बहन को दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही कम दहेज लाने के कारण बहन तनु को उसकी सास सुमन, ससुर पप्पू निगम, ननद राखी निगम व पति अरुण मारपीट करने लगे. इसकी शिकायत बहन ने घर पर की तो घरवाले बहन को समझाने उसकी ससुराल गए तो ससुराल वालों ने पिता से बहन को मिलने नहीं दिया था. बोले, जब तक दो लाख रुपये और एक कार नहीं दोगे तो बेटी से नहीं मिलने देंगे, यह कहकर पिता को वहां से भगा दिया था.