लखनऊ :राजधानी के मानकनगर थाना अंतर्गत शारदा नहर में शनिवार सुबह शादीशुदा जोड़े ने छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई. नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से करीब दो घंटे बाद दोनों को नहर से बाहर निकाला जा सका. इलाज के लिए दोनों को भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है. दोनों ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी.
गोताखोरों को बुलाया गया :प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानकनगर अन्तर्गत शारदा नहर के पास युवक और युवती आकर रुके ओर दोनों शारदा नहर में कूद गए. पानी में कूदने की आवाज सुनकर पुल के आस-पास मौजूद लोगों ने नहर के पास आकर देखा, लेकिन नहर गहरी होने के चलते कुछ नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर ही मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लोगों को बाहर निकाल दिया. पुलिस ने दोनों को ट्राॅमा सेंटर भिजवा दिया.
परिवारवालों के खिलाफ जाकर की थी कोर्ट मैरिज :थाना कृष्णा नगर अंतर्गत रहने वाले बेचालाल ने बताया कि 'नहर में कूदने वाले युवक गोविंद (30) है तथा लड़की का नाम खुशबू (30) हैं. दोनों ने मई व जून 2023 में परिवारवालों के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज किया था और शादी बाद से दोनों अलग रह रहे थे.'