ललितपुर:जिले में गुरुवार की शाम शहर के मोहल्ला आजादपुरा में रिशाला मंदिर के पास लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली से युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं अब पत्नी ने भी पत्नी ने भी झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. साथ ही मां-बाप की मृत्यु के बाद छह साल की बच्ची अनाथ हो गई. वहीं गोलीकांंड का रहस्य अभी भी उजागर नहीं हो पाया है.
बता देंं कि ललितपुर शहर के निवासी प्रतिष्ठित समाजसेवी नरेंद्र कुमार जैन (छोटे पहलवान) के बड़े बेटे आजाद और सिविल लाइन निवासी खुशालचंद की बेटी चंचल ने 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. साथ ही उनकी एक 6 साल की मासूम दिव्यांग बच्ची भी है. बता दें कि शादी के बाद दोनों इंदौर में रहते थे, लेकिन इस प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर खटास आ गई थी. साथ ही इसके बाद 2 साल पहले वापस ललितपुर आकर मोहल्ला आजादपुरा में रिशाला मंदिर के पास किराए के मकान में रहने लगे थे.
आजाद की घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
गुरुवार की शाम करीब 8 बजे हुए झगड़े के दौरान हुए गोलीकांड में आजाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से घायल हुई मृतक की पत्नी चंचल को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान चंचल में भी दम तोड़ दिया. साथ ही ही माता की मृत्यु के बाद 6 वर्षिय दिव्यांग मासूम बच्ची अनाथ हो गई.