लखनऊ: पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अपराधी लंबे समय से पीड़ितों की जमीन के फर्जी कागज तैयार कर उन्हें दूसरी पार्टी के हाथ बेचने का काम कर रहे थे. पकड़े गए दोनों अपराधी पति- और पत्नी है.
वजीरगंज पुलिस ने दिलीप अग्रवाल और मुक्ता अग्रवाल को हुसैनगंज के पुराना बरअफखाना इलाके से गिरफ्तार किया है. यह दोनों पति-पत्नी हैं. पकड़े गए दोनों लोग पिछले काफी समय से मासूम और भोले-भाले लोगों की जमीन को गलत और फर्जी कागज बनाकर दूसरे लोगों के हाथ बेचने का काम कर रहे थे.
फर्जीवाड़ा कर जमीन खरीद फरोख्त करने वाले पति- पत्नी गिरफ्तार - जमीन के फर्जी कागज
वजीरगंज पुलिस ने दिलीप अग्रवाल और मुक्ता अग्रवाल को हुसैनगंज के पुराना बरअफखाना इलाके से गिरफ्तार किया है. यह दोनों पति-पत्नी हैं. पकड़े गए दोनों लोग पिछले काफी समय से मासूम और भोले-भाले लोगों की जमीन को गलत और फर्जी कागज बनाकर दूसरे लोगों के हाथ बेचने का काम कर रहे थे.
फर्जीवाड़ा कर जमीन खरीद फरोख्त करने वाले पति- पत्नी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वजीरगंज थाना इंस्पेक्टर राज किशोर पांडे ने बताया कि पुलिस को इन लोगों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस लंबे समय से इन लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. दोनों जालसाजों के खिलाफ मुकदमा देकर उन्हें विधिक कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप