उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झगड़े के बाद पत्नी की गला कसकर हत्या करने का आरोप, पति फरार

राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 10:06 PM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पूरब गांव में सोमवार को पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि झगड़े के बाद आरोपी पति पत्नी की गला कसकर हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. मायके पक्ष की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर इंस्पेक्टर को घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं. फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने भरे. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, ननद पर दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.

दरअसल, मोहनलालगंज के कल्ली-पूरब गांव में मजदूर आश मोहम्मद अपनी पत्नी सुबीना बानो (24वर्ष) व मासूम बेटे शमी व बेटी शायर व पिता हजरत अली व बहन नगमा के साथ रहता था, वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरा शेखवामऊ गांव निवासी मो. इस्लाम ने बताया कि सोमवार की दोपहर उनके दामाद आश मोहम्मद ने फोन कर बेटी सुबीना के फांसी लगाने की जानकारी दी, जिसके बाद वो परिजनों संग मौके पर पहुंचे तो दोनों कमरों का दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे की दीवार टूटी पड़ी थी, बेटी सुबीना का शव तख्त पर पड़ा हुआ था, उसके गले में किसी चीज के कसाव के निशान थे, जिसको देखकर लग रहा था बेटी का गला कसकर उसे मौत के घाट उतारा गया है. पति, ससुर समेत ननद मौके से फरार थे. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छानबीन के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता मो. इस्लाम ने दहेज की मांग पूरी ना करने पर बेटी की हत्या का पति, ससुर ननद पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.




पहली पत्नी की चार साल पहले मौत हो गयी थी, बाद में आश मोहम्मद ने एक साल पहले सुबीना से निकाह किया था, पहली पत्नी के दोनों मासूम बच्चों कि देखभाल सुबीना सगी मां की तरह करती थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा, एक माह पहले पति ने झगड़े के बाद उसकी पिटाई कर दी तो पत्नी सुबीना अपने मायके चली गयी थी ओर काफी मान मनौव्वल पर एक माह बाद वापस लौटी थी.



इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे (Inspector Kuldeep Dubey) ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर ‌पर तीनों आरोपियों पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी‌ है.


यह भी पढ़ें : विनय पाठक के साथी अजय मिश्र की चौथी जमानत अर्जी भी खारिज, आगरा विश्वविद्यालय में कमीशनखोरी का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details